पीलीभीत: चाचा की जान लेने वाला भतीजा चढ़ा पुलिस के हत्थे, जा रहा था भाला नहर में फेंकने
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार: विवाद में चाचा की भाला मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। इलाज के दौरान चाचा की मौत का पता लगने के बाद वह साक्ष्य छिपाने की नियत से भाले को नहर में फेंकने के लिए जा रहा था। पुलिस ने भाला बरामद कर आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। इस मामले में आर्म्स एक्ट की अलग से एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है।
घटना दियोरियाकलां कोतवाली क्षेत्र की है। ग्राम मुड़िया भगवंत निवासी सुदेश कुमार का 16 अगस्त को गांव के ही भतीजे मुकेंद्र से विवाद हो गया था। आरोपी ने सुदेश को भाला मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान तीस अगस्त को सुदेश की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और पूर्व में दर्ज हमले की रिपोर्ट में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी गई थी।
इसके बाद से पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच तीन सितंबर को पुलिस ने सूचना मिलने पर गांव में ही एक स्थान पर दबिश दी। फिर आरोपी को घटना में इस्तेमाल किए गए भाले के साथ ही दरोगा उदयवीर सिंह ने गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल जवाहर लाल वर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भाला नहर पुलिया में फेंकने के लिए जा रहा था। इसी से वार करके उसने चाचा सुदेश कुमार की जान ले ली थी। चालान कर कोर्ट में पेश करके आरोपी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: दो सगी बहनों ने जहर खाकर दे दी जान.. सभासद के घर मचा कोहराम
