अमित शाह आज मध्यप्रदेश में दो जन आशीर्वाद यात्राओं को दिखाएंगे हरी झंडी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के मंडला और श्योपुर में दो जन आशीर्वाद यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी की ओर से दी गई।

जानकारी के अनुसार शाह दोनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शाह सुबह 11 बज कर 40 मिनट पर जबलपुर विमानतल पर पहुंचेंगे। वे यहां से रवाना होकर 12 बज कर 20 मिनट पर मंडला पहुंचेंगे। वे दोपहर साढ़े 12 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे। 

दोपहर ढाई बजे जबलपुर विमानतल से रवाना होकर लगभग साढ़े तीन बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे और यहां से श्योपुर के लिए रवाना होंगे। शाह लगभग पौने पांच बजे श्योपुर पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। साढ़े छह बजे फिर ग्वालियर विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

ये भी पढ़ें- Assembly Bypolls 2023: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, इस दिन होगी वोटों की गिनती

संबंधित समाचार