लखनऊ : आज दिल्ली रवाना होंगे CM योगी, PM मोदी से कई मुद्दों पर होगी चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अपने दौरे में सीएम योगी आज शाम पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ जनवरी 2024 में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में भी पीएम मोदी को जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में प्रस्तावित समय पर राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम बड़े और भव्य पैमाने पर आयोजित करने के लिए अयोध्या में क्या-क्या तैयारियां की जा रही है इसकी जानकारी पीएम को दी जाएगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल और डीएम नितीश कुमार पहले ही दिल्ली पहुंच चुके है। 

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से पूर्व में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पीएमओ को दी गई जानकारी के अलावा आज की बैठक में सीएम योगी द्वारा पीएम मोदी को इस समारोह के लिए विधिवत आमंत्रित किए जाने की बात भी सामने आ रही है। 

ये भी पढ़ें -वाराणसी : यूनाइटेड अरब अमीरात निर्यात हुई केले की खेप, मिला ग्लोबल बाजार

संबंधित समाचार