प्रयागराज : स्कूल से लौट रहे 12वीं के छात्रों पर युवक ने किया चाकू से जानलेवा हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। आईपीएम स्कूल सिविल लाइन्स में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के दो छात्रों पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों छात्र घायल हो गए हैं, उनका इलाज एक निजी अस्पताल में परिजन करा रहे हैं। ये पूरी घटना बुधवार को हीरा हलवाई चौराहे के पास की है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। 
  
जानकारी के मुताबिक घायल छात्र ऋषि सोनी (17 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र कुमार सोनी निवासी संगम विहार कॉलोनी और कार्तिकेय गुप्ता (17 वर्ष ) पुत्र आलोक गुप्ता निवासी 132B/28 एमजी मार्ग सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने का आरोप ओम मिश्रा (19 वर्ष) पुत्र आलोक मिश्रा निवासी 492 बादशाही मंडी पर लगा है। छात्रों के दोस्तों और स्कूल के टीचरों से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल हमलावर अभी फरार है।

ये भी पढ़ें -बहराइच में नकली क्यूआर कोड लगाकर ब्रांडेड शराब बनाने वाला गिरफ्तार

संबंधित समाचार