बरेली: आठ महीनों में टूट गई सड़क तो अफसरों ने दी सफाई... जरूरत से ज्यादा दौड़ा ट्रैफिक
एनएच 24 से बुखारा-फरीदपुर के पौने तीन किमी लंबे मार्ग की मरम्मत पर खपाए थे 32 लाख, दिसंबर में हुआ था काम, अब पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील, धूल के गुबार उड़ने से लोग परेशान
बरेली, अमृत विचार : पीडब्ल्यूडी के अफसरों के एक के बाद एक खेल सामने आ रहे हैं। 1.20 करोड़ की लागत से प्रस्तावित हॉटमिक्स सड़क के निर्माण में मिट्टी और बजरी के इस्तेमाल का मामला सामने आने के बाद अब सिर्फ पौने तीन किमी लंबी सड़क की मरम्मत पर 32 लाख खपाने और उसके आठ महीने भी न चल पाने का मामला सामने आया है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अब सफाई दे रहे हैं कि जरूरत से ज्यादा ट्रैफिक दौड़ने के कारण इस सड़क की यह हालत हो गई। यह सड़क एनएच 24 से गौसगंज होते हुए बुखारा-फरीदपुर मार्ग को जोड़ती है। दिसंबर 2022 में ही इसकी मरम्मत पर 32 लाख रुपये खर्च किए गए थे। अब इस सड़क का पहले से भी ज्यादा बुरा हाल है।
शुरू से आखिर तक बेशुमार गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई जगह तो काफी लंबे हिस्से में सड़क के बजाय गड्ढे ही दिख रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इस सड़क की मरम्मत में ही खानापूरी की गई थी। तीन मीटर चौड़ी सड़क पर ढाई इंच बीसी (डामर की परत) होना था। मगर मानकों के अनुरूप कुछ हुआ ही नहीं। पांच-सात लाख रुपये लगाकर बाकी हड़प लिए गए। साठगांठ की वजह से अफसरों ने भी इसकी अनदेखी कर दी।
अफसरों की मेहरबानी से पटरी का पैसा भी हजम: एस्टीमेट में तीन मीटर चौड़ी सड़क के किनारे पटरी बिछाने का काम भी शामिल था। सड़क की एक तरफ खेत तो दूसरी तरफ नहर है। सड़क की मरम्मत में तो गुणवत्ता को ताक पर रखा ही गया, पटरी बिछाए बगैर ठेकेदार पूरा पैसा खा गया।
पटरी न बनने से कई जगह सड़क कट गई और मिट्टी समेत उसका कुछ हिस्सा नहर में समा गया। अब इस रोड पर हालात खतरनाक भी हो गए हैं। जर्जर और कटी सड़क पर आमने-सामने से ट्रक आने पर जाम लग जाता है।
अब फिर बना रहे हैं मरम्मत का प्रस्ताव: पीडब्ल्यूडी के अफसर सड़क खराब होने के बाद अब फिर उसकी मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। सड़क निर्माण कराने वाले जेई एसके आर्या का कहना है कि सड़क की अच्छी तरह मरम्मत कराई गई थी लेकिन कुछ समय बाद ही बदायूं की ओर से आने वाले भारी वाहनों ने शॉर्टकट के चक्कर में इधर से गुजरना शुरू किया तो सड़क खराब हो गई। कांवड़ के दिनों में तो इस सड़क पर ट्रैफिक डायर्वट करने से भी इसकी हालत और खराब हो गई।
सड़क काफी खराब हो गई है, मुझे इसकी जानकारी है। सड़क की मरम्मत मानक के अनुरूप हुई थी। जरौल मार्ग पर बदायूं से आने वाले ट्रक जैसे भारी वाहन फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर निकलते हैं। फरीदपुर टोल प्लाजा से बचने के लिए वाहनों की संख्या और बढ़ गई है। मौके पर सड़क की स्थिति चेक कराएंगे। इसके बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा।-राजीव अग्रवाल, एक्सईएन, निर्माण खंड
ये भी पढ़ें - बरेली: 3306 खेतों की डिजिटल क्रॉप सर्वे करने का मिला लक्ष्य
