बरेली: 3306 खेतों की डिजिटल क्रॉप सर्वे करने का मिला लक्ष्य
बरेली, अमृत विचार: फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण के लिए एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत जिले की सभी तहसीलों के 10 गांव में डिजिटल क्राप सर्वे का लक्ष्य आवंटित किया गया है। सर्वे से यह पता चलेगा कि किस किसान ने अपने खेत में कौन सी फसल बोई है। इतना ही नहीं बाढ़, आपदा सूखा के समय या बीमा कंपनी को जब फसल के नुकसान के लिए धन देना पड़ेगा तो पता चल जाएगा कि किस किसान का कितना नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें - बरेली: अश्लील वीडियो बनाकर एलएलबी छात्र से 20 हजार ठगे
संयुक्त कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि सरकार बुवाई से लेकर उपज तक का सटीक आकलन के लिए यह सर्वे करा रही है। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1521 खेतों का डिजिटल सर्वे कर रिकार्ड सुरक्षित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल क्राॅप सर्वे के लिए लेखपाल, सहायक लेखपाल, पंचायत सहायक और कृषि विभाग के कर्मचारी को शामिल किया गया है।
तहसील आंवला के मीरपुर, सिकोड़ा, मीरगंज के समसपुर, सदर के जगन्नाथपुर, जगतपुर पहाडगंज, नवाबगंज के सरकारा, रम्पुरा काजियान, बहेड़ी के सुल्तानपुर फरीदपुर के सितारंगज गांव में डिजिटल सर्वे चल रहा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: दुबई से फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, सास और ननदों ने चोटी काटी
