रायबरेली: मामूली विवाद के बाद युवक ने साथियों संग ढाबे पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार ( रायबरेली ) अमृत विचार। बुधवार की रात नशे में धुत एक युवक से ढाबा संचालक से मामूली विवाद के बाद उसने साथियों संग मिलकर ढाबा ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में ढाबे में मौजूद एक ट्रक से सामान का परिवहन करने वाले डीलर को गोली लगी है। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह घटना बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे हुई है। ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर जमुनापुर चौराहा के पास स्थित एक ढाबे में शाम को पास के गांव के कुछ युवक खाना खाने आए थे। युवक शराब के नशे में धुत थे। खाना खाने के बाद उनका ढाबा संचालक से मामूली विवाद हुआ, उस समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव करके विवाद को शांत करा दिया। जिसके बाद विवाद करने वाला युवक भी वहां से चला गया।

बताया जाता है कि रात करीब ग्यारह बजे वह अपने कुछ साथियों के साथ पुनः ढाबा पर पहुंचा और उसने अवैध तमंचों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे ढाबा में भगदड़ मच गई । इस भगदड़ के दौरान ढाबा पर मौजूद ट्रक से सामान लेकर का रहे डीलर संजय गुप्ता ( 35 वर्ष ) पुत्र रामजी गुप्ता निवासी बख्सी पार, शहर कोतवाली गोरखपुर के बाईं जांघ में गोली लग गई।

घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए। उधर गोली लगने से घायल डीलर को आनन फानन में आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर कोतवाल आदर्श सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की है। कोतवाल ने बताया कि आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, कई घायल

संबंधित समाचार