मुरादाबाद से हवाई सेवा का जल्द मिलेगा लाभ, कमियां दूर करने में तेजी
तैयारी : 23-25 अगस्त तक डीजीसीए की टीम ने किया था हवाई अड्डे पर सुविधाओं का निरीक्षण
मूंढापांडे के भदासना में तैयार हवाई अड्डे का भवन।
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से बरेली, दिल्ली, बेंगलुरु के लिए विमानों की उड़ान की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस महीने के अंत या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में यहां से पहले चरण में 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम ने 23-25 अगस्त तक निरीक्षण में हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने में कुछ आपरेशनल कमियों को दूर कराने का सुझाव देकर उड़ान को सैद्धांतिक हरी झंडी दी थी। अब यह कमियां लगभग दूर हो चुकी हैं। बहुत जल्द हवाई उड़ान सेवा का लाभ मिलेगा।
मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू होने में डीजीसीए की ओर से लाइसेंस जारी होने का इंतजार है। डीजीसीए के उप निदेशक सुनील राठी, संयुक्त निदेशक सीमा, नरेश मीना आदि ने 23-25 अगस्त तक हवाई अड्डे पर टर्मिनल भवन, एयर कंट्रोल ट्रैफिक सिस्टम, रनवे, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया था। आखिरी दिन टीम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन व हवाई अड्डे के नोडल गुलाब चंद के साथ निरीक्षण कर विमान सेवा शुरू करने में कुछ आपरेशनल कमियां गिनाकर इसके दूर होते ही विमान सेवा को सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। अब डीजीसीए के महानिदेशक की ओर से लाइसेंस जारी होने का इंतजार है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन और नोडल हवाई अड्डा का कहना है कि जो कमियां बताई गईं थी उसे हवाई अड्डा प्रशासन को दूर करना था। यह लगभग हो चुका है। इस महीने के अंत या अक्टूबर में प्रथम सप्ताह में 19 सीटर विमान सेवा होने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कांवड़ यात्रियों की सेवा करने वाले भाजपा नेता कट्टरपंथियों के निशाने पर, मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
