पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद चार गोमांस तस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कई दिनों से सक्रिय होकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहे शातिर तस्करों से बुधवार रात पूरनपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। उसे जलिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित महादिया जंगल के पास तस्कर गोकशी की घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। इस पर कोतवाली व एसओजी टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखते हुए तस्करों ने फायरिंग शुरूकर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी गोली चली। जिसमें एक तस्कर रिजवान के पैर में गोली लग गई। जबकि कुल चार तस्कर पुलिस ने धर दबोचे। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद चार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। एक के पैर में गोली लगने पर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मृतक से भी करवा दी मनरेगा मजदूरी, अब हो गए अधिकार सीज...जानिए मामला

संबंधित समाचार