बरेली: डॉक्टरों और साथियों पर महिला सिपाही से छेड़छाड़ और वर्दी फाड़ने की रिपोर्ट
युवक के साथ विवाद में भी एक रिपोर्ट दर्ज, विवाद के दौरान बचाव में आई पुलिस से की थी मारपीट, जिला अस्पताल में तैनात हैं तीनों डॉक्टर और कर्मचारी
बरेली, अमृत विचार : सौ फुटा रोड पर शराब के नशे में जानलेवा हमला करने वाले जिला अस्पताल के दोनों डॉक्टरों और तीन अज्ञात पर इज्जतनगर पुलिस ने बलवा, जानलेवा हमला, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: प्रत्येक जिले का बनेगा नया गजेटियर, 15 विभागों की कमेटी गठित
इस मामले में एक रिपोर्ट घायल युवक और एक डायल 112 पर तैनात सिपाही की तहरीर पर लिखी गई है। सभी पर पुलिस से मारपीट, महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ और वर्दी फाड़ने का भी आरोप है। प्रेमनगर के प्रियदर्शनी विहार निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा जगजीत सिंह अपनी गाड़ी से मिठाई लेने जा रहा था।
वह दुकान के बाहर अपनी कार पार्क कर चला गया। आरोप है कि इसी दौरान दूसरी गाड़ी वहां जाकर लग गई। गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते शराब के नशे में धुत जिला अस्पताल में तैनात डॉ. राहुल बाजपेई, डॉ. वैभव, सफाई कर्मी संजीव समेत अज्ञात तीन साथियों ने जगजीत सिंह के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में उसकी घड़ी, सोने की चेन भी गायब हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी सभी ने अभद्रता कर मारपीट की। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही दोनों डॉक्टरों, सफाई कर्मी और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महिला सिपाही से की छेड़छाड़, मुख्य आरक्षी की फाड़ी वर्दी: उधर थाने की डायल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी मो. इरफान ने भी दोनों डॉक्टरों और सफाई कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इरफान ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे वह ड्यूटी पर थे। इसी दौरान मारपीट की सूचना पर सौ फुटा रोड पहुंचे। जहां पर कुछ लोग एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर रहे थे।
पुलिस वालों ने बचाने की कोशिश की तो डॉ. वैभव, डॉ. राहुल बाजपेई और सफाई कर्मी संजीव ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। साथ ही गाली गलौज कर मारपीट की। विरोध करने पर पुलिस की वर्दी फाड़ डाली। आरोप है कि दो महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़ भी की। सूचना मिलते ही सीओ आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस निगरानी में डॉक्टर-सफाई कर्मी का इलाज, ठीक होते ही होंगे गिरफ्तार: इस मारपीट में जहां जगजीत सिंह घायल हुआ है, वहीं, डॉ. वैभव और सफाई कर्मी संजीव को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों का इलाज पुलिस की निगरानी में हो रहा है। पुलिस का कहना है कि ठीक होते ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एसपी सिटी ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना: मारपीट कर पुलिस की वर्दी फाड़ने वाले डॉ. वैभव शुक्ल, डॉ. राहुल वाजपेई और सफाई कर्मी संजीव कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होते ही एसपी सिटी राहुल भाटी ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी है। पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर जांच कर विभागीय कार्रवाई करेगा।
आरोपी डॉक्टरों समेत अन्य के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डॉक्टरों और सफाई कर्मी का इलाज पुलिस निगरानी में हो रहा है। ठीक होते ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना दे दी गई है।- राहुल भाटी, एसपी सिटी
ये भी पढ़ें - बरेली: मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
