World Physiotherapy Day 2023: सेहतमंद रहने के लिए फिजियोथेरेपी जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में शुक्रवार को विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर वाकथान आयोजन किया गया। जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 4 से गेट नंबर 5 तक निकाले गए वाकथान में राजधानी के सैकड़ो फिजियोथैरेपिस्ट ने हिस्सा लेकर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट की लखनऊ ब्रांच ने इस वाकथान का आयोजन किया था। जिसमें लखनऊ ब्रांच के कन्वेनर डॉक्टर मयंककांत और एग्जीक्यूटिव मेंबर नेहा सिंह और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान  स्थित फिजियोथैरेपी विभाग के डॉक्टर बृजेश त्रिपाठी को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। 

एसजीपीजीआई के डॉक्टर बृजेश त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फिजियोथैरेपी मौजूदा समय की सबसे बड़ी जरूरत है। व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में फिजियोथैरेपी अहम भूमिका निभाता है और शरीर के दर्द को कम करने में भी यह काफी सहायक है। डॉक्टर भी इसे कराने की अक्सर सलाह देते हैं। 

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में फिजियोथेरेपी को लेकर यह सिद्ध हो चुका है कि कई तरह की शारीरिक समस्याओं को दूर करने में यह सक्षम है। यह भी मेडिकल साइंस का ही एक हिस्सा है।उन्होंने बताया कि फिजियोथैरेपी को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 8 सितंबर को विश्व थेरेपी दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने तो यहां तक कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट हड्डी, कैंसर तथा अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे मरीजों को सेहतमंद बनाने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में फिजियोथेरेपी और फिजियोथैरेपिस्ट को लेकर लोगों में समय-समय पर जागरूकता लाना बेहद अहम है क्योंकि जानकारी से ही बेहतर स्वास्थ्य का रास्ता खुलता है। इस अवसर पर डॉ उपेंद्र मिश्रा, डॉक्टर योगेश, डॉक्टर सुदीप सक्सेना तथा डॉक्टर संदीप शुक्ला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: 8 राउंड की काउंटिंग खत्म, सपा प्रत्याशी 6885 मतों से आगे

 

संबंधित समाचार