भाजपा सरकार ने तीन गुना बढ़ा दी सिलेंडर पर महंगाई : बेगम नूरबानो
कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपये में मिलेगा बहनों को सिलेंडर, सिलेंडर पर 800 रुपये बढ़ाकर 200 रुपये कर दिए कम
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में तीन गुना महंगाई बढ़ा दी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपये में बहनों को सिलेंडर मिलेगा। कहा कि सिलेंडर पर 800 रुपये बढ़ाकर 200 रुपये कम कर देना कहां का न्याय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अमीरों को अमीर और गरीबों को और गरीब किया गया है।
हिमायत उल्लाह खां मार्केट स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को हुई बैठक में पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है और उनकी रिवर्स रॉबिनहुड हरकतें अमीरों को और अमीर और गरीबों को और गरीब बना रही हैं। कहा कि एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अत्याधिक वृद्धि की गई है।
कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ी है और पिछले 7 वर्षों में इसकी कीमत 3 गुना हो गई है। केंद्र में कांग्रेस कि सरकार बनेगी तब हम मात्र 500 रुपये में अपनी बहनों को सिलेंडर देंगे। पिछले नौ साल में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर जनता कि जेब से 8,33,640.76 करोड़ से ज्यादा निकाले हैं।
उज्जवला योजना का लाभ पा रही बहनों से 2017 से अब तक मोदी सरकार ने 68,702.76 करोड़ निकाले हैं। इस मौके पर प्रदेश सचिव एवं रामपुर के प्रभारी चौधरी असलम मियां,ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता, अफरोज अली खां, मुतिउर्रहमान खां, नोमान खां,मास्टर फिरोज,ताहिर अंजुम,महेन्द्र यदुवंशी,महरबान अली,दामोदर सिंह गंगवार,हसीब खां,आसिव खां,अजहर खां,खुशनूद खां,परवेज खां,सुहैल खां,रामगोपाल सैनी,जगमोहन मोना,इमरोज मंसूरी,अब्दुल जब्बार खां,जीशान रजा,मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हापुड़ पहुंचकर अधिवक्ताओं के धरने को दिया समर्थन
