मुरादाबाद : हापुड़ पहुंचकर अधिवक्ताओं के धरने को दिया समर्थन
हापुड़ में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन देते दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह आदि।
मुरादाबाद। दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के प्रतिनिधिमंडल हापुड़ बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में हापुड़ में चल रहे धरने पर पहुंचे। अपना समर्थन पत्र उनको सौंपा और आश्वासन दिया कि भविष्य में जब भी हापुड़ बार एसोसिएशन को मुरादाबाद के अधिवक्ताओं की आवश्यकता होगी तो वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सक्सेना, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हरि शंकर आर्य, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रमा पांडे आदि की उपस्थिति रही। इसके अलावा अनिल पाल सिंह एडवोकेट ने जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से भी समर्थन पत्र हापुड़ बार एसोसिएशन को सौंपा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कलमबंद हड़ताल कर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई
