प्रतापगढ़: ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रताप गढ़ जिले के थानाक्षेत्र संग्राम गढ़ में बंधवा विजयी मऊ गांव के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने आज बताया कि बंधवा विजयी मऊ गांव के निवासी हरिश्चंद्र पटेल (55) पुत्र विसेसर पटेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है। विसेसर पटेल कल शनिवार की रात में अपनी आटा की चक्की पर सोने गया था।

उसका खून से लथपथ पड़ा हुआ उसका शव आज सवेरे ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही सी ओ लाल गंज, एसओ संग्राम गढ़ भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिये भेजा है। गांव में हत्या की इस घटना से गहमागहमी है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव को मिली राहत

संबंधित समाचार