हरदोई में दिखी सांप और नेवले की दुश्मनी - Video
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद तहसील अंतर्गत अयांरी गांव में सांप और नेवले की लड़ाई का एक रोचक वीडियो सामने आया है। अयांरी गांव में रामपाल कुशवाहा के मकान के पिछले हिस्से में अचानक एक काला नाग निकल आया। उसके पीछे-पीछे दौड़ता हुआ नेवला भी आया और दोनों की आपस में जबरदस्त लड़ाई होने लगी। कभी नेवला नाग पर झपट्टा मारता तो कभी नाग नेवले को काटने की कोशिश करता। यह दृश्य देखने के लिए मकान स्वामी के परिजन तथा आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। तकरीबन आधा घंटे तक नाग और नेवले की लड़ाई चलती रही। नेवले ने नाग पर कई बार जोरदार वार किया।
नाग कई बार बेदम जैसा हुआ लेकिन हार नहीं मानी। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से नेवला नाग के ऊपर चढ़कर उसके फन पर वार कर रहा है ठीक उसी तरह से नाग भी नेवले पर अपने फन से हमला कर रहा है। फिलहाल नाग और नेवले की रोचक लड़ाई का वीडियो मकान स्वामी द्वारा बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
Video - हरदोई में बारिश के दौरान आमने-सामने आये सांप और नेवला - हुई लड़ाई pic.twitter.com/bY52IGEQBH
— amrit vichar (@amritvicharlko) September 9, 2023
ये भी पढ़ें -एक देश एक शराब नीति हो लागू : संदीप पांडे
