बरेली: स्कूटी में लगी आग से पूरा घर आया चपेट में, सामान जलकर राख, लोगाें ने सीढ़ी लगाकर परिजनों को घर से निकाला
बरेली, अमृत विचार : घर के अंदर खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में बाइक भी आग गई। देखते-देखते आग ने ग्राउंड फ्लोर को कब्जे में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गृह स्वामी के अनुसार आग लगने से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हो गया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: कितनी ही जान चली जाएं... जांच में हेराफेरी करने भर का खेल है बिजली विभाग के लिए
प्रेमनगर के कोहाड़ापीर में फैयाज बिल्डिंग के पास रहने वाले अधिवक्ता कासिफ खां ने बताया कि उनका तीन मंजिला घर है। तीसरी मंजिल पर वह पत्नी फरहाना के साथ रहते हैं, जबकि दूसरी मंजिल पर उनके पिता डॉ. कासिम खां, भाई वासिफ खां और मां रहती हैं। ग्राउंड फ्लोर पर कासिफ का चैंबर और मेडिकल स्टोर है। यहीं पर वाहनों की पार्किंग होती है। शनिवार सुबह 3:30 बजे अचानक स्कूटी के टायर में आग लग गई।
इसके बाद स्कूटी के पास खड़ी बाइक को भी आग ने चपेट में ले लिया। धुआं उठता देख परिवार के लोग जा गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड और कोहाड़ापीर पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। कासिफ के अनुसार आग से उन्हें करीब आठ लाख रुपये की क्षति हुई है। आग लगने से स्कूटी पूरी तरह जल गई, वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
आग में फंसे लोगों को पड़ोसियों ने निकाला: अधिवक्ता कासिफ खां ने बताया कि आग लगने पर जब उन लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्राउंड फ्लोर में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। इससे कोई भी अंदर जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। इसके बाद पड़ोसियों ने सीढ़ी का इंतजाम किया और उन लोगों को सीढ़ी के सहारे घर से निकाला।
अचानक कैसे लगी आग: कासिफ खां ने बताया कि जिस वक्त स्कूटी में आग लगी थी। उस वक्त लाइट नहीं थी। ऐसे में सवाल है शार्ट सर्किट से आग नहीं लग सकती है। उन्होंने आशंका जताई है कि दरवाजे के पास खड़ी स्कूटी में आग किसी व्यक्ति ने लगाई है।
उन्होंने बताया कि उनके दरवाजे से कोई भी व्यक्ति हाथ डालकर आग लगा सकता है। हालांकि आग लगने की अभी तक कोई खास वजह नहीं पता चल सकी है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: अनजान नंबर से कोई लिंक आए तो न खोलें, झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे लोग
