अयोध्या : 11 और 12 सितम्बर को 1792 स्कूलों के विद्यार्थी देंगे निपुण टेस्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। 1792 परिषदीय विद्यालयों में निपुण असिसमेंट टेस्ट 11 सितंबर से 12 सितंबर तक होगा। कक्षा एक से तीन का टेस्ट 11 सितंबर और कक्षा चार से आठ तक का टेस्ट 12 को होगा। प्रश्नों के जवाब ओएमआर शीट पर भर जाएगा। विभाग ने टेस्ट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
  
कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का सरल एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य व लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आंकलन किया जाएगा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का गणित व भाषा और कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का गणित व विज्ञान का आंकलन किया जाना है। टेस्ट का समय 1.30 घंटे का रहेगा। कक्षा एक से तीन के बच्चों के लिये प्रति पांच बच्चों पर एक प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें शिक्षक बच्चों से उत्तर पूछ कर ओएमआर शीट में भरेंगे। जबकि कक्षा चार से आठ के बच्चों को अलग प्रश्न पत्र दिया जाएगा। जिसका उत्तर वह खुद भरेंगे।

दो दिवसीय टेस्ट का कार्यक्रम तय 
सुबह 8.40 बजे से 10.20 तक टेस्ट दो दिवसीय निपुण असेसमेंट टेस्ट सुबह 8.40 बजे से लेकर 10.20 बजे तक आयोजित होगा। कुल डेढ़ घंटे का समय बच्चों के लिए दिया गया है। इसके बाद शीट को स्कैन करके भेजा जाएगा। टेस्ट में किसी भी तरह से कोई भेदभाव न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि टेस्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

ये भी पढ़ें -संसद के विशेष सत्र में अटल जी का सपना होगा साकार : डिप्टी CM

संबंधित समाचार