UP News: विवादित स्कूल नहीं बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र, यूपी बोर्ड परीक्षा की जिले में तैयारी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

यूपी बोर्ड परीक्षा की जिले में तैयारी शुरू।

यूपी बोर्ड परीक्षा की जिले में तैयारी शुरू। कॉलेजों ने ऑनलाइन सहूलियतें भरी। परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए अब जिलास्तरीय कमेटी सत्यापन करेगी।

कानपुर, अमृत विचार। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सभी कॉलेजों की ओर से केन्द्र बनने के लिए कॉलेज में मौजूद सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन बोर्ड को भेजी जा चुकी है। अब जिलास्तरीय कमेटी भौतिक निरीक्षण कर सभी कॉलेजों की सुविधाओं की जांच कर केन्द्र निर्धारण करेगी। शासन के आदेश पर इस बार डिबार के साथ विवादित कॉलेज भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाए जाएंगे।

जिले में परीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिए कॉलेज की ओर से सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिले के 708 ऐसे कॉलेज रहे जिन्होंने इस बार बोर्ड को यूपीएमएसपी में ऑनलाइन अपनी अपने यहां की सहूलियत भेजी हैं। इसके अलावा 6 कॉलेज ऐसे हैं जहां पर शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है। 21 कॉलेज पहले से ही जर्जर की श्रेणी में हैं। 6 कॉलज ऐसे हैं जो पूर्व से ही डिबार घोषित किए जा चुके हैं।

स्कूलों की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद अब प्रशासनिक कमेटी की ओर से इन सभी कॉलेजों का जल्द ही सत्यापन शुरू किया जाएगा। इस कमेटी में राजकीय इंटर कॉलेज के एक प्रधानाचार्य, सहायक अभियंता, जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। इस कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षा विभाग की ओर से जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र का निर्धारण किया जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि केन्द्र बनाए जाने के लिए पहला चरण पूरा कर लिया गया है। इस बार विवादित कॉलेजों को भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा। कमेटी का निरीक्षण जल्द ही शुरू हो जाएगा। कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर ही यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जाएगा। 

717 जिले में इंटर कॉलेज मौजूद
708 इंटर कॉलेज ने भेजी है सूचना 
6  ऐसे कॉलेज है जहां नहीं चल रही कक्षाएं 
21 जिले में जर्जर भी है मौजूद  
6 इंटर कॉलेज को पहले ही किया गया डिबार 
131 परीक्षा केन्द्र इस बार बनाए जाने हैं

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज