हल्द्वानी: पार्षद और सफाई नायक में जूतमपैजार, थाने में हुई झड़प
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में पार्षद महबूब आलम और सफाई नायक के बीच जूतमपैजार हो गई। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए भीड़ के साथ थाने पहुंच गए और थाने में दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है।
महबूब आलम वार्ड 23 के पार्षद हैं और वर्तमान में यहां अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश सफाई नायक के पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि सोमवार को अमित वार्ड के लाइन नंबर 16 में ड्यूटी पर थे। अमित का कहना है कि वह कर्मचारियों की हाजिरी ले रहे थे और उनकी ड्यूटी निर्धारित कर रहे थे। तभी पार्षद महबूब आलम मौके पर पहुंचे और जाति सूचक शबदों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे।
वहीं पार्षद महबूब का कहना है कि क्षेत्र में चेहल्लुम के कार्यक्रम हो रहे हैं और जगह-जगह गंदगी का अंबार है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर सिर्फ इतना कहा कि जहां कार्यक्रम हो रहे हैं, पहले वहां सफाई करा दें। इस पर अमित गाली-गलौज करने लगे और उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि उनके वार्ड में 16 सफाई कर्मियों की ड्यूटी है, लेकिन अमित सिर्फ 5 आदमी लेकर आते हैं।
इस घटना के बाद दोनों पक्ष साथियों के साथ बनभूलपुरा थाने पहुंच गए। जहां दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। पार्षद का आरोप है कि अमित ने थानाध्यक्ष के चैंबर में उन्हें धमकाया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने कहा कि सफाई नायक अमित ने पार्षद महबूब के खिलाफ तहरीर दी है। यदि पार्षद महबूब आलम की ओर से तहरीर आती है तो कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी सुनते तो न आती ये नौबत
हल्द्वानी : पार्षद महबूब आलम ने पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारियों को भी जम्मेदार ठहराया है। महबूब का कहना है कि अमित 5 सितंबर से ड्यूटी पर आ रहे हैं। इससे पहले जिसकी इलाके में ड्यूटी थी वह अधिकांश दिन गायब रहते थे। उनके न होने पर अमित को चार्ज दिया गया। इनके द्वारा काम में की जा रही कोताही पर बीती 8 सितंबर को एमएनए और इंस्पेक्टर से शिकायत की थी। अगर कार्रवाई की गई होती तो आज यह नौबत नहीं आती। पूर्व सफाई नायक को शिकायत पर नोटिस जारी किया गया था और नोटिस से बचने के लिए वह छुट्टी पर चला गया।
