बरेली: बारिश से दूर हुई सूखे की आशंका, धान, गन्ना समेत कई फसलों को पहुंचा फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से हो रही बारिश से धान, गन्ना, मूंगफली, तिल समेत कई फसलों को फायदा पहुंचा है। वहीं, किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। सूखे की आशंका भी दूर हो गई है। जिले में करीब दो लाख किसान धान की करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर में खेती करते हैं। तिल और उड़द की खेती करने वाले किसानों की संख्या भी करीब 27 हजार है। 

जुलाई और अगस्त में औसत से कम बारिश होने से मूंगफली, उड़द, धान समेत अन्य फसलें पीली पड़ने लगी थीं। आंवला, नवाबगंज और फरीदपुर क्षेत्र में तेज धूप के कारण खेतों में दरार दिखाई पड़ने लगी थीं। किसान बारिश न होने की वजह से उत्पादन में गिरावट की आशंका जता रहे थे। 9 सितंबर से एक बार फिर बादलों ने डेरा जमा लिया। इसके बाद बारिश आरंभ हुई। तीन दिन में करीब 100 एमएम बारिश हो गई। इससे सबसे अधिक धान और मूंगफली को फायदा हुआ। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी का कहना है कि इस बारिश से काफी समय तक फसलों को सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: उर्स में जायरीन की पहली पसंद बरेली का सुरमा, जमकर खरीदी जा रहीं बरकाती, जयपुरी टोपियां

 

 

संबंधित समाचार