अयोध्या : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष्मान भव: पखवाड़ा 17 सितम्बर से
अयोध्या, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। विभिन्न गतिविधियों का संचालन जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। राष्ट्रपति द्वारा 13 सितम्बर की प्रातः 11 बजे इसे लांच किया जायेगा।
आयुष्मान भवः अभियान में सेवा पखवाड़ा में आयुष्मान आपके द्वार 3.0 और आयुष्मान मेला 17 सितम्बर से आयोजित होगा। वहीं आयुष्मान सभा 2 अक्टूबर से और आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड गतिविधियां संचालित होनी है। स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अंगदान का संकल्प लिया जायेगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा।
वहीं प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा। 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। सभा में आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा। इसे लेकर अंतर विभागीय समन्वय बैठक में रुपरेखा तय की गई। सीडीओ अनीता यादव ने अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : बिजली गिरने से पांच घरों के उपकरण फुंके, गिरी खपरैल की छत
