
हल्द्वानी: बस डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने लोहे के नल से चालक को पीटा
हल्द्वानी, अमृत विचार। शिकायत लेकर पहुंचे चालक को काठगोदाम बस डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने उसे बुरी तरह पीट डाला। काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी अजय सिंह कुंजवाल ने पुलिस को बताया कि वह उत्तराखंड परिवहन निगम का नियमित चालक है और हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर उसकी ड्यूटी है। अजय का आरोप है कि बीती 3 सिंतबर की शाम शिकायत लेकर काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी धर्मानंद जोशी के पास गया था।
समस्या सुनने के बजाय धर्मानंद उसके साथ गाली-गलौज और धक्का मारने लगे। चालक ने विरोध करने के बजाय अपनी गलती पूछी तो धर्मानंद और बिफर गए। उन्होंने लोहे के नल से चालक अजय के सिर पर हमला कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद अजय को इलाज के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया और फिर उसने काठगोदाम थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि वादी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Comment List