प्रयागराज : 5.56 करोड़ के गबन मामले में अब शुआट्स डीन पर कार्रवाई की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी के सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलाॅजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में 5.56 करोड़ के गबन के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। अब शुआट्स के डीन डॉ.मोहम्मद इम्तियाज पर भी कर्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस ने उसका रिमांड तैयार करा लिया है। सारे सबूत जुटाए जा रहे हैं। अब मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल होगी।

गौरतलब है कि शुआट्स के इस बड़े गबन के मामले में कुल 11 नामजद आरोपियों में से कुलपति आरबी लाल समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है। इनमें कुलाधिपति जेए ऑलिवर का नाम भी शामिल किया गया है। डीन इम्तियाज एक अन्य मामले में फतेहपुर जेल में बंद है। जिसका बयान दर्ज करते हुए पुलिस ने मुकदमे में रिमांड तैयार कराया है। 

मामले में नामजद सभी आरोपियों पर सरकारी अनुदान की राशि के दुरुपयोग का आरोप लगा है। फरवरी में एसटीएफ ने नैनी थाने में निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की विशेष ऑडिट रिपोर्ट के आधार दी केस दर्ज कराया था। इस मामले के तीन आरोपी जेल में हैं। इनमें प्रतिकुलपति डॉ.सर्वजीत हर्बट, डीन डॉ.मोहम्मद इम्तियाज व कार्यालय अधीक्षक अशोक सिंह शामिल हैं। फिलहाल, अन्य आरोपियों को कोर्ट से राहत मिली हुई है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : राज्य मंत्री की बेटी और ड्राइवर को मिली जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार