मुरादाबाद: किराये के घर में घुसकर ससुराल वालों ने महिला को दी धमकी, सात पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सुसराल से निकालने के बाद किराये के मकान में रह रही विवाहिता को सुसराल वालों ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता ने साल लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नैना पाल मझोला क्षेत्र स्थित मंडी समिति मार्ग पर मुकुंदी के मकान में किराये पर रहती है। 18 माह पहले नैना को उनके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था। दोनों बच्चे पिता, बाबा-दादी के पास रहते हैं। वह लोगों के घरों में काम कर गुजर बसर कर रही है। नैना ने बताया कि उसके दो बच्चे कृष्णा व पंक्ति हैं। जब भी वह इनसे मिलने जाती है तो ससुराल वाले विरोध करते हैं।

 अभी कुछ दिन पहले ही ससुराल वाले उसके किराये के मकान में आ गए थे और उसे गालियां दीं। जान से मार देने की धमकी दी। इस मामले में नैना ने मझोला थाने में सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पति नितिन, ससुर भीमसेन, सास आशा, देवर निखिल व संजू, दो ननद को नामजद कराया है। ये सभी आरोपी ससुराल वाले मझोला चौराहा के पास मंडी समिति मार्ग पर गली नंबर-एक के रहने वाले हैं।

 पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि घटना 23 जुलाई रात आठ बजे की है। आरोपी ससुराल वाले उसके किराए वाले घर में आ गए और उसे गालियां देने लगे। उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने संग कहा कि यदि वह दोबारा बच्चों से मिली तो उसे वह मार डालेंगे। नैना ने बताया कि इस विवाद के दौरान ममता ने उसे बचाया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: किराये के घर में घुसकर ससुराल वालों ने महिला को दी धमकी, सात पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार