बरेली: जिला अस्पताल के जर्जर हार्ट वार्ड की छत की होगी मरम्मत, टीम ने किया सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के जर्जर हार्ट वार्ड की मरम्मत कराई जाएगी। टीम ने इसको लेकर सर्वे शुरू कर दिया है। अमृत विचार ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस दिशा में प्रयास शुरू किए। लगातार बारिश के चलते हार्ट वार्ड की छत टपक रही है। यहां मरीज भर्ती करने के आदेश तो एडीएसआईसी ने दिए, मगर बार-बार पत्र लिखने के बाद भी छत की मरम्मत नहीं कराई गई। मंगलवार के अंक में अमृत विचार ने इस मामले को उठाया। 

एडीएसआईसी ने मामले का संज्ञान लेते हुए अवर अभियंता को सर्वे कर वार्ड की मरम्मत कराने के आदेश दिए। इसपर अवर अभियंता की टीम ने वार्ड का सर्वे किया। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि कई वार्ड जर्जर हैं, जिसके चलते बारिश होने पर पानी टपकने लगता है। वार्डों की मरम्मत के लिए शासन स्तर से निर्धारित टीम सर्वे कर रही है। जल्द वार्डों का सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ होगा। हालांकि, हार्ट वार्ड में मरीजों की सहूलियत के चलते कर्मचारियों को मरम्मत करने का आदेश दिया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दो सवालों में हैकर आपके वाट्सएप को कहीं कर न दें हैक

 

 

संबंधित समाचार