
संभल: प्राचीन मंदिर के तीन दानपात्र के ताले तोड़कर 50 हजार रुपये चोरी
गांव गणेशपुर में बीती रात हुई घटना, पुलिस को दी तहरीर
संभल/ चन्दौसी, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में सोमवार की रात चोर प्राचीन मंदिर में घुस गए। चोरों ने मंदिर परिसर में रखे तीन दानपात्र के ताले तोड़ लिए और उसमें रखी 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी ले गए । मंगलवार की सुबह ग्रामीण पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। चोरी की तहरीर मंदिर के पुजारी की ओर से थाने में दी गई है।
गांव गणेशपुर स्थित प्राचीन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। मेले में आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंच मंदिर परिसर में रखे तीन दानपात्र में चढ़ावा चढ़ाया था। सोमवार की रात मंदिर के पुजारी सुबोध जोशी रात 11 बजे किसी कार्य से चले गए। जबकि मंदिर का मेन गेट खुला रह गया। तभी रात को किसी समय चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर लिया।
चोरों ने मंदिर परिसर में रखे तीन दानपात्र के ताले तोड़ लिए तथा उसमें रखी 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी साफ कर दी। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो दानपात्र के ताले टूटे देख हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए और घटना की जानकारी एक-दूसरे से करने लगे। कुछ देर बाद मंदिर के पुजारी भी पहुंच गए। घटना की सूचना थाना कुढ़फतेहगढ़ पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर के पुजारी से जानकारी की। बताया जाता है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सैकड़ों श्रद्धालु मेले में आए थे, जिन्हें मंदिर में दर्शन कर दानपात्र में पैसे डाले थे। दानपात्र में छह माह से चढ़ावे के पैसे जमा थे। मेले के बाद दानपात्र में रखे पैसे को निकाला नहीं गया था। घटना की तहरीर पुजारी सुबोध जोशी द्वारा थाने में दी गई है। मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन
Comment List