मुरादाबाद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के सभागार में सभा कर बार कौसिंल के निर्णय के समर्थन पर सहमति

मुरादाबाद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

मुरादाबाद, अमृत विचार। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध और आरोपी प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर मंगलवार को भी वकीलों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यायिक कार्य से विरत रहकर कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की। विरोध के चलते रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री का काम प्रभावित हुआ। कहा कि अधिवक्ता सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना और महासचिव अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सभागार में सभा कर बार काउंसिल के निर्णय के समर्थन में रहने की सहमति जताई गई। कहा कि एसोसिएशन के जुड़े सभी अधिवक्ता हापुड़ के अधिवक्ताओं के साथ हैं।

 हड़ताल के दौरान न्यायालयों में काम करने वाले अधिवक्ताओं पर न्यूनतम 5000 रुपये अर्थदंड लगेगा। इस दौरान सुरेश चंद्र गुप्ता, देशराज शर्मा, मनीष प्रताप सिंह, सुनील कुमार सक्सेना, अनिल गुप्ता, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा, रमा पांडे, कमल कौशल सिंह सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मेडिकल परीक्षण में बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि