लखनऊ: छात्रों से फीस लेकर थमाई फर्जी रसीद, प्राथमिकी दर्ज

एसीपी कृष्णानगर के आदेश पर अकाउंटेंट पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ: छात्रों से फीस लेकर थमाई फर्जी रसीद, प्राथमिकी दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। सरोजनीनगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नादरगंज के टीएस मिश्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अकाउंटेंट की करतूत पुलिस के संज्ञान में आई है। आरोपित अकाउंटेंट ने फर्जी रसीदबुक प्रिंट करवा ली। इसके बाद छात्रों से कई मदों में शुल्क के तौर पर रुपये जमा करवाए और उन रुपयों का इस्तेमाल अकाउंटेंट निजी कार्य के लिए करने लगा।

संदेह होने पर छात्रों ने संस्थान के सुरक्षा अधिकारी परेश पाण्डेय को शिकायत पत्र दिया। इसके बाद संस्थान ने अकाउंटेंट के खिलाफ विभागीय जांच कराई। गड़बड़ी पाए जाने पर सुरक्षा अधिकारी ने एसीपी कृष्णानगर से शिकायत की। जिनके निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस ने आरोपित अकाउंटेंट के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

संस्थान के सुरक्षा अधिकारी परेश पाण्डेय ने बताया कि बीते 01 अगस्त 2021 को बिहार के मोतिहारी निवासी प्रशांत ठाकुर अकाउंटेंट के पद पर नियुक्त किया गया था। कुछ माह से छात्र लगातार अकाउंटेंट प्रशांत ठाकुर के खिलाफ लिखित शिकायत कर दे रहे हैं। छात्रों ने बताया कि अकाउंटेंट प्रशांत शुल्क के तौर पर कई मदों में रुपये जमा करवाया। जिसकी रसीद भी काट कर दी गई। 

जांच में पता चला कि जो रसीदें छात्रों को थमाई गईं वो सब फर्जी निकली। पूछताछ करने पर अकाउंटेंट प्रशांत ठाकुर ने गलती स्वीकार कर जल्द ही संस्थान के खाते में रुपये जमा करने की बात कही और मोहलत भी मांगी। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अकाउंटेंट पर भरोसा कर उसे कुछ समय की मोहलत दे दी गई। इस बीच आरोपित शहर छोड़कर भाग निकला। 

आरोप है कि प्रशांत ठाकुर ने करीब दो लाख से भी ज्यादा का गबन किया है। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी ने एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी से मुलाकात कर लिखित शिकायत की। जिसके निर्देश पर सरोजनीनगर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया न्यायिक अधिकारियों का तबादला, देखें सूची

Post Comment

Comment List

Advertisement