अयोध्या: चार मंजिला इमारत से गिरकर अधेड़ की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में रामघाट स्थित काशीराम कॉलोनी में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे संदिग्ध परिस्थिति में चार मंजिल की इमारत से गिरकर 35 वर्षीय राजू चौरसिया पुत्र राम बिहारी की मौत हो गई। वहीं आसपास मौजूद लोग आनन-फानन में उसे लेकर श्रीराम अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार बताते हैं कि राजू चौरसिया पिछले कई दिनों से नशा करने लगा था। आज शाम को वह नशे की हालत में छत पर चला गया जहां से पैर पिसलने के कारण नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी के साथ काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 27 और कमरा नंबर 432 में रहता है।

यह भी पढ़ें:-UP Cabinet Meeting: यूपी में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद नीति को मिली मंजूरी

संबंधित समाचार