बहराइच: हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

बहराइच, अमृत विचार। हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और घायल वकीलों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बुधवार को नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बुधवार को जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करने लगे। जिलाध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा और महामंत्री पुष्पांजलि मिश्रा की अगुवाई में सभी ने न्यायलय से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि सरकार 48 घंटे हापुड़ के डीएम और एसपी का स्थानांतरण करें, वर्ण उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बहराइच हापुड़ के दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन (2)

 जिलाध्यक्ष ने दोषी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने, घायल वकीलों को मुआवजा देने, वकीलों की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा चौधरी को ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, अजय कुमार, शशि धर पाठक, शहंशाह, पंकज कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: एक सप्ताह से अंधेरे में हैं रेवली गांव के लोग

संबंधित समाचार