हल्द्वानी: मैकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 20 लाख ठगे
हल्द्वानी, अमृत विचार। मेल भेजकर जालसाज ने कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा दिया और पीड़ित से 20 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस दी तहरीर में रामपुर रोड निवासी यश शर्मा पुत्र आलोक शर्मा ने बताया कि बीती 26 अगस्त को उनके पास एक ई-मेल आई। जिसमें मैकडॉनल्ड्स की फ्रेंचाइजी लेने की बात कही गई थी।
कहा गया था कि रुपये देकर अपने क्षेत्र की फ्रेंचाइसी ली जा सकती है। मेल और जालसाज पर भरोसा कर यश ने दो बार में जालसाज के बताए खाते में 20 लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और वह सीधा पुलिस के पास पहंचे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
