Kanpur News: केद्र व्यवस्थापक के कमरे में कंट्रोल रूम नहीं, UP बोर्ड परीक्षा के लिए आया नया ये निर्देश
कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए नया निर्देश आया।
कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए नया निर्देश आया। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने के लिए जिले से 708 इंटर कॉलेज के प्रतिनिधियों ने इस बार आवेदन किया है।
कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इस बार केंद्र व्यवस्थापक के कमरे में कंट्रोल रूम नहीं बनाया जाएगा। बोर्ड की ओर से नए निर्देश आने के बाद अब स्कूलों की ओर से कंट्रोल रूम के लिए विद्यालय परिसर में ही नए कमरे की तलाश की जा रही है। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने के लिए जिले से 708 इंटर कॉलेज के प्रतिनिधियों ने इस बार आवेदन किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी जिले में शुरू हो गई है। शुरुआती तैयारी में परीक्षा केंद्रों के चयन पर कार्य चल रहा है। जिले से इस बार परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कॉलेजों से लिए गए थे। आवेदन किए जाने के बाद जिला प्रशासन की टीम अब इन इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर मानकों की जांच कर रही है।
ऐसे में इस बार बोर्ड की ओर से एक खास निर्देश आया है, जिसके तहत कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम को विद्यालय के ही किसी दूसरे कमरे में स्थानांतरित करना है। ऐसे किसी भी स्कूल को केंद्र नहीं बनाया जाएगा, जहां प्रधानाचार्य के कमरे पर ही कंट्रोल रूम संचालित हो रहा हो। जिला विद्यालय निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि बोर्ड से दिशा निर्देशों का पालन करवाया जाएगा।
