रुद्रपुर: सिडकुल कंपनी के एफटीसी की गर्दन पर मारा धारदार हथियार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर स्थित सिडकुल की एक कंपनी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मामूली कहासुनी के बाद एक कर्मी ने धारदार हथियार से कार्यरत फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट (एफटीसी) कर्मी की गर्दन पर जानलेवा प्रहार कर दिया। जिससे कर्मचारी रक्तरंजित होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में कर्मचारी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सिडकुल के सेक्टर नौ स्थित सनसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड में एफटीसी कर्मी रोजमर्रा की भांति मेंटेनेंस विभाग में कार्य कर रहा था। 8 सितंबर की रात्रि पारी में उसका किसी बात को लेकर सहयोगी कर्मचारी रोशन निन्नवो से विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते आरोपी कर्मचारी रोशन ने धारदार हथियार से कर्मचारी पर जानलेवा हमला करते हुए गर्दन पर प्रहार कर दिया।

इससे कर्मचारी लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। जिसे देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बाद में स्थानीय कर्मचारियों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार