बाराबंकी : जेवरात और नकदी लेकर युवती प्रेमी संग लापता
जहांगीराबाद/ बाराबंकी, अमृत विचार। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र अंतर्गत एक युवती घर के जेवर व नकदी लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक पर पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही एक युवक बहला फुसला कर भगा ले गया और घर में रखे जेवरात चेन, झुमकी, पायल, अंगूठी और 50 हजार रुपये भी चुरा ले गया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : साड़ी के फंदे से लटक कर ई रिक्शा चालक ने दी जान
