बाराबंकी : साड़ी के फंदे से लटक कर ई रिक्शा चालक ने दी जान
हरख /बाराबंकी, अमृत विचार। सतरिख थाना क्षेत्र के लखैचा गांव में अज्ञात करणों के चलते एक अधेड़ ने कमरे के अंदर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
सतरिख थाना क्षेत्र के लखैचा गांव निवासी राम शंकर 45 वर्ष पुत्र उजागर बुधवार की देर रात गांव में रामडोल कार्यक्रम देखकर घर आया था । उसके बाद कमरे के अंदर सो गया था। उसकी दोनों बेटियां कामिनी 17 वर्ष पूनम 14 वर्ष दूसरे कमरे में सो रही थी गुरुवार की सुबह कामिनी सो कर उठी तो खिड़की से देखा कि राम शंकर का शव कमरे में साड़ी के फंदे से लटक रहा है। पुत्री की चीख पुकार से ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक की पत्नी बिटाना करीब 4 माह पूर्व अपने मायके थाना बकतौरी खेड़ा थाना निगोहां जनपद लखनऊ चली गई थी। मृतक ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पुत्रियो के सर से पिता का साया उठ गया उनका रो रो के बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत होता है शव पीएम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें -हरदोई : वन रेंजर केके जैन को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
