सुलतानपुर: उम्रकैद की सजा काट रहे अभियुक्त पर गिरफ्तारी वारंट
विधि संवाददाता, सुलतानपुर, अमृत विचार। कुड़वार थानाक्षेत्र के महराजगंज में 10 साल पूर्व नसीर अहमद की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहे अभियुक्त पर जानलेवा हमले के दूसरे मामले में कोर्ट ने वारंट जारी किया है। कुड़वार थाना क्षेत्र के महराजगंज में 29 मई 2013 को नाली के विवाद में गोली मारकर नसीर अहमद की हत्या करने के आरोप में सेशन कोर्ट ने रिजवान को बीते माह उम्रकैद की सजा सुनाकर जेल भेज दिया था।
फैसले के दिन रिजवान का पुत्र निजाम कोर्ट नहीं पहंुचा, जिस कारण उस पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। एडीजीसी दान बहादुर ने बताया कि बीबीगंज मौजा के मीर का पुरवा निवासी रिजवान पर दुल्लापुर निवासी रहबर ने भाई अमीर अहमद पर जानलेवा हमला और गाली गलौज कर अपमानित करने के आरोप में पांच जुलाई 2021 को दूसरा मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा साक्ष्य में नियत है, लेकिन गुरुवार को आरोपी के कोर्ट में हाजिर नही हुआ। जिस कारण न्यायाधीश अंकुर शर्मा ने उस पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: फुल हुई कान्हा गौशाला, तीन ग्राम पंचायतों में अभी भी निर्माण अधूरा
