पीलीभीत: बहू नहीं ये है नौकरानी..इसे ले जाओ हम कराएंगे दूसरी शादी..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शादी के महज तीन माह बाद ही ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति की दूसरी शादी कराने की भी बात कही। भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर के मोहल्ला पकड़िया के निवासी संदीप कुमार शर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन मुस्कान की शादी तीन माह पूर्व मोहल्ला खकरा के निवासी अजय से हुई थी। कुछ दिन बाद ही पति मोबाइल औ एलसीडी के लिए सेटअप बॉक्स की मांग करने लगा। दुकान करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। इसके पूरा न करने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बीते सप्ताह भी बहन से मारपीट की गई। 

अन्य ससुरालिये भी आए दिन परेशान करते हैं। 11 सितंबर की दोपहर दो बजे वह बहन की ससुराल गए तो पति ने कहा कि यह पत्नी नहीं नौकरानी है, इसे लेकर चले जाओ। अजय की दूसरी शादी कराएंगे। इसके बाद मारपीट की घर से भगा दिया। दोबारा आने पर मारने की धमकी दी गई। कोतवाली पुलिस ने मामले में पति अजय, सास मीरा देवी, ससुर अनिल कुमार, ननद काजल  के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: हापुड़ कांड... पुलिस, सरकार तो कहीं मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

 

 

संबंधित समाचार