संभल: दो महिलाओं के कानों से खींचे कुंडल, फायरिंग कर भागे बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो घरों में सोती महिलाओं के कानों से सोने के कुंडल खींचे और अन्य सामान भी ले गए। वारदात के दौरान एक महिला ने शोर मचाया तो परिजनों ने बदमाशों का पीछा गया। तब बदमाश फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से जानकारी ली।

थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा निवासी दानिश का घर बीच गांव में है। बुधवार को रात दानिश घर की छत पर सोया जबकि उसकी मां अनीसा, पत्नी शबाना बच्चों के साथ घर के हाल में सो रही थीं। देर रात बदमाश बिना शटर व खिड़की लगी दुकान के रास्ते घर में घुस गए। बदमाशों ने शबाना के कानों से तीन जोड़ी सोने के कुंडल खींच लिए और भाग गए। 

बदमाशों ने गांव के बाहरी छोर पर बने भूरा के घर दस्तक दी। भूरा इंदौर में रुई मशीन पर मजदूरी करने के लिए गया है। बदमाशों ने मकान में बने शौचालय की दीवार में नकब लगाया। भूरा के कमरे में रखे कपड़ों से भरे संदूक को कब्जे में लिया। जाते समय बरामदे में सो रही भूरा की पत्नी रवाना के कानों से तीन जोड़ी सोने कुंडल खींच लिए और नाक से सोने की लौंग भी उतार ली। जैसे ही महिला चीखी तो परिजन जाग गए।

 बदमाश नकब के रास्ते से जंगल में भागने लगे। परिजनों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिससे परिजन घबराकर पीछे हट गए। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बदमाशों को तलाश किया लेकिन वह निकल चुके थे। कुछ दूरी पर ईदगाह के पास यूकेलिप्टिस के पेड़ों में खाली संदूक पड़ा मिला। पीड़ित के अनुसार, पांच हजार रुपये, कपड़े समेत पचास हजार रुपये माल बदमाश ले गए। रात में ही पुलिस पहुंची और जानकारी ली।

ये भी पढे़ं- संभल: प्रेम संबंध में बाधक पति की प्रेमी तांत्रिक से करा दी हत्या, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार