हरदोई: हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से लगी आग, घर छोड़ कर भागे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। शहर के मोहल्ला विभूति नगर में मकानों के ऊपर से निकाले गए बिजली के हाईटेंशन तार हादसे का सबब बन गए। टूटकर तार गिरने से एक मकान में आग लग गई। ऐसा होते ही लोग अपने-अपने घरों से निकल कर भागने लगे। सारे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। हालांकि इस बारे में कोई भी ज़िम्मेदार कुछ भी बोलने से बचता हुआ दिखाई दे रहा है।

बताया गया है कि शहर में बिलग्राम चुंगी से साण्डी चुंगी की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे विभूति नगर है। वहां से निकले बिजली के हाइटेंशन तार लोगों के मकानों के ऊपर से निकाले गए हैं। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह मोहल्ले के बीच से निकला तार खुशीराम गुप्ता के मकान के ऊपर टूट कर गिर पड़ा। तार गिरते ही वहां टू-फेसिंग होने से वायरिंग में आग लग गई।

इसका पता होता, उससे पहले वहां आग लग गई। खुशीराम के पड़ोसियों में आनंद पाल के साथ और भी लोग अपने-अपने घरों से निकल कर भाग निकले। कोई गैस सिलेंडर उठाए भाग रहा था, तो कोई बदहवास खाली हाथ ही दौड़ा चला जा रहा था। खुशीराम के मुताबिक आग से उसका नुकसान हुआ है। हालांकि ज़िम्मेदारों को पहले से ही इस तरह के हादसे का एहसास कराया गया था, लेकिन तब किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया और जब हादसा हो गया तो ज़िम्मेदार कुछ बोलने से कतराते घूम रहें हैं।

 

संबंधित समाचार