Auraiya Double Murder: वृद्ध दंपती की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या, दोनों के गले कटे मिले, बड़े बेटे पर हत्या का शक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में वृद्ध दंपती की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या।

औरैया में वृद्ध दंपती की कुल्हाड़ी से वारकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी चारु निगम समेत पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

औरैया, अमृत विचार। दिबियापुर में वृद्ध दंपती की कुल्हाड़ी से वारकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारों ने झोपड़ी में लेटने के दौरान वारदात को अंजाम दिया। दोनों के गला कटे मिले। जमीन बंटवारे को लेकर बड़े बेटे पर हत्या का शक है। मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई। एसपी चारु निगम समेत पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह घर के पास ही झोपड़ी में रह रहे श्याम लाल राजपूत (80) पुत्र मथुरी और उनकी पत्नी रामजानकी (75) का शव अलग-अलग अलग चारपाइयों पर पड़ा मिला। तड़के मझली पुत्रवधू रमा शौच के लिए उठी, तब दोनों चारपाइयों पर शव पड़े देख उसके होश उड़ गए। 

मृतक के मझले बेटे उमाकांत और छोटे बेटे सर्वेश ने अपने बड़े भाई रामाकांत पर जमीनीं विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस घर में मिली रमाकांत की पत्नी और दो बेटियों को अपने साथ ले गई है। रामाकांत के गांव में नहीं मिलने पर हत्या का शक उसी पर जा रहा है।

 

संबंधित समाचार