VIDEO : बिग बॉस 17 का सामने आया प्रोमो, सलमान खान बोले- दिल, दिमाग और दम...अभी के लिए इतना ही
मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 का पहला टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। बिग बॉस 17 का पहला प्रोमो टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस बार शो में सलमान खान अपने नए लुक के साथ नजर आने वाले है।
टीजर में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, अब तक अपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम - अभी के लिए इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूं। कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग। देखिए बिग बॉस17 जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर...
https://www.instagram.com/p/CxLSmuEt_VK/
7वां सीजन 15 अक्टूबर में शुरू होगा
टीजर के लास्ट में सलमान कहते हैं कि अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ खत्म। भले ही मेकर्स ने अब तक इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है पर सूत्रों की मानें तो शो का 17वां सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होगा। सुनने में आया है कि इस बार घर में कुछ कपल और कुछ सिंगल सेलेब्स एंट्री करेंगे।
ये भी पढ़ें : नार्वे में डुओ अवॉर्ड से सम्मानित हुए मधुर भंडारकर, जताई खुशी
