Ashok leyland और यूपी सरकार में हुआ MOU, सीएम योगी बोले - Europe के बराबर है प्रदेश का बाजार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार और हिंदुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लेलैंड के बीच शुक्रवार को मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किये गए। इस एमओयू के तहत ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लेलैंड यूपी में मैन्युफैक्चरिंग युनिट लगाएगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने ये कदम उठाया है। इसके तहत चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑटोमोबाइल की श्रेणी में हिंदुजा ग्रुप एक विश्वसनीय पहचान है। उन्होंने कहा कि कंपनी का जितना कारोबार यूरोप में है तकरीबन उतना बड़ा उपभोक्ता बाजार उत्तर प्रदेश में मौजूद है। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि वर्ष 2070 तक भारत को पारम्परिक वाहनों से होने वाले प्रदूषण से मुक्त करना है। इस दिशा में आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के 14 शहरों में हाल ही में 740 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें चलने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यूपी रोडवेज और नगरीय परिवहन समेत अगर स्कूल बसों को जोड़ दें तो तकरीबन 1 लाख बस प्रदेश में संचालित होती हैं। सीएम योगी ने कहा कि नई परिवहन नीति और स्क्रैप पालिसी को हम फॉलो कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदूषण मुक्त परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर निर्भरता और बढ़ेगी। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बड़े बाजार के साथ ही यहाँ श्रमिक उपलब्धता भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि निवेश के लिहाज से उत्तर प्रदेश सर्वथा उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और उद्यमियों को किसी भी प्रकार की परेशानी यहाँ नहीं उठानी पड़ेगी। सीएम ने हिंदुजा ग्रुप के प्रतिनिधियों को एमओयू के लिए बधाई दी। 

ये भी पढ़ें - स्टील एसोसिएशन के कार्यक्रम में CM योगी हुए शामिल, कहा - 6 वर्षों में बदल गया है उत्तर प्रदेश  
  

संबंधित समाचार