अयोध्या: राज्य मंत्री के दौरे के बाद अटल आवासीय विद्यालय पहुंचे कमिश्नर, अधिशासी अभियन्ता को लगाई फटकार
सभी कमियां शीघ्र दुरुस्त करा विद्यालय शुरू कराएं: कमिश्नर
रुदौली, अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर के निरीक्षण के बाद शुक्रवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल अटल आवासीय स्कूल पहुंचे। आयुक्त ने विद्यालय भवन निर्माण में मिली खामियों पर नाराजगी जताई। जांच और सुधार के निर्देश भी दिए। यहां कार्यदायी संस्था की लापरवाही भी कमिश्नर के सामने आई। यहां कई कक्ष में प्लास्टर तक नहीं किया गया। निर्माण पूर्ण नही होने, पुताई न होने, खेल मैदान के समतल नहीं होने से वह नाराज रहे।
उन्होंने दीवार में सीलन और कमरों के दरवाजे, टूटी टाइल्स और फर्नीचर देख कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को फटकारा। उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को सभी कमियों को दुरस्त कराकर 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा कि एक माह बाद पुन आकर निरीक्षण करेंगे। विद्यालय में 11 सिंतबर से पढ़ाई शुरू होने के बाद अभी तक व्यवस्थाएं स्तरीय व मानक के अनुरूप नहीं होने से कड़ी कार्यवाही के लिए कहा।
कमिश्नर ने छात्र छात्राओं व अध्यापकों के साथ मेस में भोजन भी किया।तीन घंटे के निरीक्षण में आयुक्त ने वन विभाग के अफसरों को मौके पर बुलाकर स्कूल परिसर में वन विभाग की भूमि को सजाने व संवारने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से बात की और उनसे विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। क्लास रूम सहित अन्य कक्षों का घूम घूम कर निरीक्षण किया।
उन्होंने विद्यालय की दीवालों के सरफेस की फिनिसिंग बेतरतीब होने, गैलरी की लाइट एक सीध रेखा में न होने पर कार्यदायी संस्था से अलग-अलग टीम लगाकर कमियों की चेक लिस्ट बनाने और और ठीक करने के लिए कहा।विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु बनाये गये डेडीकेटेड फीडर को तत्काल ऊर्जित करें। उपविकास आयुक्त अरविंद चंद्र जैन, उपश्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी, उप जिलाधिकारी रुदौली अंशुमान सिंह सहित कार्यदायी संस्था के अभियंता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-भदोही: भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दीपक मिश्रा पर जताया भरोसा, सौंपी जिले की कमान
