बरेली: डेढ़ करोड़ से होगा 28 बेसिक स्कूलों का कायाकल्प, ठेकेदारों ने लिए टेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

छह बार टेंडर निकाले जा चुके थे, इसी माह ठेकेदारों ने काम करने को लिए टेंडर

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। शहर के 28 स्कूलों का कायाकल्प जल्द शुरू होगा। करीब डेढ़ करोड़ रुपये के काम कराने के ठेकेदार तैयार हो गए हैं। इससे पहले तीन महीने में छह बार टेंडर निकाले गए थे लेकिन कोई ठेकेदार ठेका नहीं ले रहा था।

नगर निगम अफसरों का मानना था कि खुलने से पहले जर्जर स्कूलों में काम करा दिया जाए। ठेकेदारों का भुगतान नहीं होने से कोई भी ठेकेदार नए काम नहीं ले रहे थे। यही वजह थी कि कायाकल्प के काम कराने के लिए टेंडर निकाले थे लेकिन कोई इसे लेने नहीं आया था। निगम ने जब कई ठेकेदारों का भुगतान कर दिया है और नगर आयुक्त ने हर महीने डेढ़ करोड़ का भुगतान करने की बात कही थी। इसके बाद ठेकेदारों ने टेंडर लेने शुरू कर दिए।

इन स्कूलों में होंगे काम
बेसिक स्कूलों में सुधार के लिए नगर निगम ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के काम कराने के लिए टेंडर निकाले हैं। इनमें प्राथमिक विद्यालय खुर्रम गौटिया में दिव्यांग शौचालय, प्राथमिक विद्यालय परतापुर चौधरी में बालक मूत्रालय व दिव्यांग शौचालय, बिहारीपुर करोलान में कंपोजिट विद्यालय की मरम्मत, भूड़ प्राथमिक विद्यालय में मरम्मत के काम होने हैं।

उच्च प्राथमिक विद्यालय हरुनगला द्वितीय में कायाकल्प, माॅडल टाॅउन स्थित प्राथमिक विद्यालय कांकरटोला में मरम्मत के काम होने हैं। प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर प्रथम, प्राथमिक विद्यालय रहपुरा चौधरी, प्राथमिक विद्यालय परसाखेड़ा प्रथम और द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय गोविंदापुर, कंपोजिट विद्यालय रोठा, नगर निगम परिसर में प्राथमिक स्कूल के बराबर क्षतिग्रस्त कमरे की मरम्म्त, रंगाई पुताई और छत पर स्लैब डालने का काम होगा।

आईवीआरआई कंपोजिट विद्यालय के कमरों में टाइल्स और समरसेबिल पंप लगाने, हजियापुर प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय, बालक व बालिका मूत्रालय, शौचालय और उनमें टाइलीकरण, प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर चौधरी चारदीवारी, कमरे का टाइलीकरण, सूफीटोला में कंपोजिट स्कूल में टाइलीकरण, प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर में फ्लोर टाइल व हैंडवाॅश सिस्टम लगाने का काम होना है।

कायाकल्प के जिन टेंडरों को ठेकेदार नहीं ले रहे थे। उनसे वार्ता करके उनका भुगतान करवाया है। ठेकेदार के टेंडर लेने के बाद जर्जर स्कूलों का कायाकल्प होगा---डाॅ. उमेश गौतम, मेयर।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन की चपेट में आया साइकिल सवार, मौके पर ही मौत

संबंधित समाचार