Kanpur News : यूपी कॉप के सहारे पुलिस ने 80 लाख के 504 मोबाइल खोज निकाले, 125 फोन पाकर हकदारों के खिले चेहरे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर पुलिस ने 125 मोबाइल धारकों के खोए मेाबाइल उन्हें सौंपे।

कानपुर पुलिस ने यूपी कॉप के सहारे कुल 504 मोबाइल फोनों को खोज निकाला है। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 80 लाख रुपये के आस पास है।

कानपुर, अमृत विचार। किसी न किसी कारण से खोए हुए लोगों के कीमती मोबाइल फोन पुलिस ने खोज निकाले हैं। साल की शुरुआत से लेकर अब तक पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने कुल 504 मोबाइल फोनों को खोज निकाला है। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 80 लाख रुपये के आस पास है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर डॉ.आर.के.स्वर्णकार ने 125 बरामद फोनों को उनके असली हकदारों को वापस किया गया ।

यूपी कॉप एप ने की मदद

यूपी पुलिस द्वारा संचालित यूपी कॉप एप लोगों की सुनवाई का बड़ा सहारा और मंच बनकर उभरा है। जिसकी मानीटरिंग लगातार पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा की जाती है। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच द्वारा बरामद मोबाइल फोनों में अधिकांश खोए हुए फोनों की शिकायत पीड़ित लोगों द्वारा यूपी कॉप एप पर ही की गई थी। इस एप पर शिकायत होने के बाद उस पर की जा रही कारवाई पर भी नजर रखी जाती है। इसके साथ ही यदि कारवाई में किसी भी स्तर पर लापरवाही हो रही है तो उसकी जवाबदेही भी तय होती है। आप इस पर शिकायत करके अपनी शिकायत की स्थिति का भी संज्ञान समय-समय पर ले सकते हैं।

बरामद मोबाइल की कीमत 80 लाख रुपये 

अगर इस साल बरामद हुए मोबाइल फोनों की करें तो एक जनवरी से अब तक कुल 504 मोबाइल फोन पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच द्वारा बरामद किये गये हैं। जिनमें से वेस्ट जोन से- 101, ईस्ट जोन से- 51, सेंट्रल जोन से-36, साउथ जोन से-45 मोबाइल फोन और क्राइम ब्रांच द्वारा 271 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं जिनमें से 146 फोन पुलिस द्वारा पहले ही उनके हकदारों को सौंपे जा चुके हैं व शनिवार को 125 मोबाइल फोन पुलिस कमिश्नर डॉ.आर.के.स्वर्णकार द्वारा लोगों को सौंपे गये। कुल मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये के आसपास है।

फोन खोने पर यह करें

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि यदि कभी भी और किसी भी तरह से आपका मोबाइल फोन खो जाता है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बस किसी अन्य मोबाइल फोन से या साइबर कैफे पर जाकर यूपी कॉप एप पर अपनी शिकायत पंजीकृत करें ताकि पुलिस आपकी समस्या का संज्ञान ले और उसे दूर करने के लिये आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सके।

संबंधित समाचार