हरदोई : सोशल मीडिया अकाउंट से ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार, महिला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
हरदोई, अमृत विचार। आखिरकार साइबर सिक्योरिटी सेल की टीम ने सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर महिलाओं से दोस्ती गांठने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करने वाला ब्लैकमेलर को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का सहारा लेकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। कोतवाली शहर पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी सेल की टीम के साथ उस ब्लैकमेलर को बस अड्डे से दबोच लिया।
एसपी राजेश द्विवेदी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि एक महिला ने साइबर सिक्योरिटी सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके फेसबुक पर विकास कुमार की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। महिला ने उस फ्रेंड रिक्वेस्ट को ओके कर दिया। उसके बाद से विकास सिंह उससे उसके मोबाइल नंबर से बातचीत करने लगा। उसी बीच विकास सिंह उसके अश्लील वीडियो बना कर उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। वायरल की धमकी के डर से महिला ने विकास सिंह को 50 हज़ार रुपये दिए। उसके बाद वह हर दिन रुपयों की मांग करने लगा। रोज़-रोज़ की धमकी से तंग आ चुकी महिला ने शिकायत दर्ज करा दी।
इस पर एक्शन में आई साइबर सिक्योरिटी सेल की टीम ने कोतवाली शहर की पुलिस के साथ मिल कर शुक्रवार को बस अड्डे से एक शातिर को दबोच लिया। उसने अपना नाम विकास सिंह राठौर पुत्र उदयवीर सिंह निवासी बिल्सड़ पट्टी थाना राजा का रामपुर ज़िला एटा बताया, उसने बताया कि वह किस तरह सोशल मीडिया के अकाउंट से महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। उसके पास से बरामद मोबाइल (रेडमी-10 पॉवर) में तमाम अश्लील वीडियो क्लिप और फोटो देखे गए हैं। सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
बंद किए गए 165 फर्ज़ी सोशल मीडिया अकाउंट !
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि साइबर सिक्योरिटी सेल के मुताबिक 64 लाख की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 22 लाख रुपये वापस कराए। एक महीने में इस तरह की 85 शिकायतें आईं। जिनमें 5 से 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की बात कही गई थी। उसमें से तीन लाख रुपये वापस कराए जा चुके हैं। 1.5 लाख होल्ड है। इसी के साथ 165 फर्ज़ी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, टेलीग्राम,फेसबुक और ट्विटर ब्लाक कराए गए हैं। इस तरह के 559 मोबाइल नंबर बंद कराए गए हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में बड़ा हादसा, जर्जर रेलवे क्वार्टर की छत गिरी - एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत - Video
