सऊदी अरब की महिला से दुर्व्यवहार' करने पर व्लॉगर के खिलाफ FIR, साक्षात्कार के बहाने किया था लज्जा भंग का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोच्चि। सऊदी अरब की एक महिला के साथ साक्षात्कार के बहाने कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का प्रयास करने वाले एक व्लॉगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के एक होटल में 13 सितंबर को हुई कथित घटना के लिए शकीर सुबान उर्फ ​​मल्लू ट्रैवलर के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें - कोलकाता: दम दम जंक्शन के पास रेल का डिब्बा पटरी से उतरा, रेलगाड़ियों की आवाजाही हुई बाधित

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर विदेशी नागरिक की लज्जा को भंग करने का प्रयास किया था। हालांकि, व्लॉगर ने आज यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर सभी आरोपों को खारिज किया है। सुबान के यूट्यूब पर 27.1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश : कांग्रेस के सात अलग-अलग नेता निकालेंगे जनाक्रोश यात्राएं

संबंधित समाचार