.jpg)
Kanpur News: पुराना पुल की सड़क बनाने का काम शुरू, भौंती से जाजमऊ तक किया जा रहा पैचवर्क
कानपुर में जाजमऊ पुराना पुल की सड़क बनाने का काम शुरू।
कानपुर में जाजमऊ पुराना पुल की सड़क बनाने का काम शुरू। भौंती से जाजमऊ तक सड़क का पैचवर्क किया जा रहा है। पुल और सड़क पर गड्ढे से जाम लगता है।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ पुराना पुल और भौंती तक हाईवे की मरम्मत का कम शुरू हो गया है। अभी इस पुल पर इतने गड्ढे हैं कि वाहन रेंगते हैं और जाम लगता है। पैचवर्क न किए जाने से डीएम ने नाराजगी जताई थी और तेजी से काम शुरू कराने को कहा था। अब काम शुरू हो गया है तो उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।
भौंती से जाजमऊ तक हाईवे पर जगह- जगह गड्ढे हो गए हैं। पूर्व में कुछ गड्ढों को भर दिया गया था, लेकिन बाद में बारिश के कारण हुए जलभराव से सड़क पुन: टूट गई। अब स्थिति यह है कि इन गड्ढों की वजह से जाम लगने लगा है। कई बार तो घंटों जाम लग जाता है। सबसे खराब स्थिति तो पुराना गंगा पुल की है।
लखनऊ से आते समय इस पुल के पार करना बहुत ही गठिन है क्योंकि इस पर बड़े- बड़े गड्ढे हैं। एनएचएआई ने अब पैचवर्क कराना शुरू कर दिया है। ऐसे में जल्द ही इस पर वाहनों के रेंगने की दिक्कत खत्म हो जाएगी।
Comment List