रामपुर: समाधान दिवस में पहुंची वृद्धा एसडीएम से बोली- साहब! 10 माह से नहीं मिल रही पेंशन, तंगी से चल रहा घर... जानिए आगे क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। 10 माह से रुकी वृद्धा पेंशन बहाल कराने के लिए तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची एक वृद्धा पर एसडीएम ने दरियादिली दिखाते हुए खर्च के लिए पांच सौ रुपए दिए। साथ ही एक सप्ताह के भीतर पेंशन बहाल कराने का आश्वासन दिया।
       
शनिवार को तहसील के सभागार में एसडीएम हिमांशु उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम की दरियादिली का दृश्य सामने आया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे क्षेत्र की रहने वाली पैरों से चोटिल आशा रानी नाम की एक वृद्धा अचानक दिवस में अधिकारियों के सम्मुख पहुंची। 

एसडीएम को वृद्धा ने बताया कि वह उत्तराखंड के दिनेशपुर स्थित एक धार्मिक स्थल पर सेवा करती है। उसने बताया उसे वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पिछले 10 माह से नहीं मिल रहा, जबकि परिवार में खर्च चलाने वाला कोई सदस्य नहीं वह सेवा कर बहुत ही तंगी के कारण अपना घर चलाती है।

इस पर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय थोड़े भावुक हुए। उन्होंने अपनी जेब से पांच सौ रुपए का नोट निकालकर वृद्धा को दिया। साथ ही एक सप्ताह के भीतर पेंशन बहाल कराने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:- विशेष साक्षात्कार : 'रणनीति बनाकर करेंगे बसपा के बड़े वोट बैंक में सेंधमारी', यहां पढ़ें हंसराज 'पप्पू' से हुई बातचीत के मुख्य अंश

संबंधित समाचार