बरेली: पोल खुली तो गड्ढा मुक्त सड़क होने की रिपोर्ट भेज मंत्री को किया गुमराह, जानिए मामला

32 लाख खपाने के आठ महीने में बदहाल हुई फरीदपुर से जरौल जाने वाले मार्ग का मामला

बरेली: पोल खुली तो गड्ढा मुक्त सड़क होने की रिपोर्ट भेज मंत्री को किया गुमराह, जानिए मामला

बरेली, अमृत विचार। सड़क की मरम्मत में गुणवत्ता ताक पर रखने वाले पीडब्ल्यूडी के अफसर मंत्री जितिन प्रसाद को भी गुमराह करने से भी नहीं चूके। अधिकारियों ने सड़क के गड्ढा मुक्त होने की रिपोर्ट मंत्री को भेज दी है। एनएच 24 से गौसगंज होते हुए बुखारा-फरीदपुर मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर दिसंबर 2022 में सिर्फ पौने तीन किमी लंबी सड़क की मरम्मत पर 32 लाख खर्च किए गए थे। बारिश के बाद शुरू से आखिर तक सड़क पर बेशुमार गहरे गड्ढे हो गए हैं।

16mg350_899

आठ महीने भी रोड न चल पाने पर अधिकारी बदायूं की ओर से आने वाले भारी वाहनों के शॉर्टकट और कांवड़ के दिनों में इस सड़क पर ट्रैफिक डायवर्ट करने से भी हालत ज्यादा खराब होने की बात कह रहे थे। इतना ही नहीं पिछले दिनों अमृत विचार ने जब इस सड़क का घटिया तरीके से निर्माण की कारगुजारी उजागर की तो मामला शासन ने भी संज्ञान लिया।

इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को अफसरों ने आनन-फानन में सड़क को दो साल की गारंटी पीरियड में होने के साथ ही गड्ढा मुक्त करने की रिपोर्ट भेज दी। निर्माण खंड के एक्सईएन राजीव अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि बारिश के बाद सड़क पर पक्का पैचवर्क शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन, हकीकत यह है कि सड़क पर अब भी गहरे गड्ढे हैं। मौके पर हालात देखकर यह बताना मुश्किल होगा कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे।

यह भी पढ़ें- बरेली: मकान का ताला तोड़कर 21 लाख के जेवर ले गए चोर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

Post Comment

Comment List